बिलासपुर। बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज ने अपने केंद्रीय अध्यक्ष दारा सिंह राजपूत के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। समाज ने इस एफआईआर को पूर्व डीआईजी पीएस ठाकुर की निजी दुश्मनी का नतीजा बताया है। समाज का कहना है कि यह मामला पूरी तरह सामाजिक और अंदरूनी है लेकिन पुलिस ने बिना जांच के ही एफआईआर दर्ज कर ली। इस संबंध में समाज के पदाधिकारियों ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।


ज्ञापन में बताया गया कि पीएस ठाकुर ने सिविल लाइन थाने में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धारा 420 और 467 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। समाज का आरोप है कि ठाकुर ने अपने पूर्व पद का दुरुपयोग करते हुए नए नेतृत्व को परेशान किया है। समाज ने यह भी कहा कि ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज का पैसा अपने निजी खाते में ट्रांसफर किया था और सदस्यता नियमों का उल्लंघन करते हुए पद पर बने रहे। इन बातों से ध्यान भटकाने के लिए ही उन्होंने दारा सिंह राजपूत के खिलाफ झूठी शिकायत की है।
समाज ने चेतावनी दी है कि यदि यह झूठी एफआईआर रद्द नहीं की गई तो समाज में अशांति फैल सकती है जिससे कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है। समाज ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए एफआईआर रद्द की जाए और झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बिना जांच के एफआईआर दर्ज करने वाले अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।

