बिलासपुर में सनसनी : अज्ञात युवकों ने बांटी मुफ्त कोल्डड्रिंक, एक्सपायरी डेट देखकर मचा हड़कंप – जांच शुरू.. देखें वीडियो..

बिलासपुर। शहर के शनिचरी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ अज्ञात युवकों ने अचानक बच्चों और राहगीरों को मुफ्त में कोल्डड्रिंक बांटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक स्कूटी और कार में सवार होकर यूपी पासिंग वाहन से आए थे। उन्होंने बाजारों और स्कूलों के बाहर खड़े होकर लोगों को ड्रिंक दी, जिससे देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।

शुरुआत में लोगों ने इसे किसी प्रचार अभियान का हिस्सा समझा और खुशी-खुशी कोल्डड्रिंक ले ली। लेकिन जल्द ही कई लोगों ने पेय के स्वाद में अजीब बदलाव महसूस किया। जब कुछ सतर्क लोगों ने बोतल का लेबल देखा, तो पता चला कि ड्रिंक की एक्सपायरी डेट 31 अक्टूबर की है। यानी केवल एक दिन बाद खत्म होने वाली।

जैसे ही यह बात फैली, इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब कार सवार युवकों को रोकने की कोशिश की, तो वे तेजी से गाड़ी लेकर फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार, इस घटना की सूचना खाद्य विभाग को दे दी गई है। विभाग ने मौके से कुछ कोल्डड्रिंक के सैंपल एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि पेय पदार्थ में किसी तरह की मिलावट या हानिकारक तत्व तो नहीं थे।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

देखें वीडियो..