

मुख्य आरोपी सरपंच और उसके साथी को भेजा गया जेल..
बालोद। हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष और पत्रकार देवेंद्र साहू की कार को आग लगाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने ग्राम अंगारी की सरपंच ममता डडसेना और उसके एक साथी श्यामू उर्फ रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को 7 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस घटना में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि जेल में बंद सरपंच पति अश्वनी डडसेना के इशारे पर उनकी पत्नी ममता डडसेना ने यह पूरी साजिश रची थी।
जेल से रची गई थी पत्रकार की कार जलाने की साजिश..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 1 दिसंबर 2025 की रात करीब 9 बजे हुई थी। बुढ़ापारा वार्ड क्रमांक 20 पाररास निवासी देवेंद्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर की बाउंड्री वॉल के अंदर खड़ी कार (क्रमांक CG 24 W 7166) को आग लगा दी। थाना बालोद में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना और साइबर सेल की टीम ने जब जांच की, तो पता चला कि इस साजिश के पीछे ग्राम अंगारी की सरपंच ममता डडसेना, उनके पति अश्वनी डडसेना और सहयोगी श्यामू यादव उर्फ रिंकू का हाथ है।
पुलिस ने बताया कि अश्वनी डडसेना ने जेल के अंदर से ही पूरी योजना बनाई थी। उनकी पत्नी ममता डडसेना और सहयोगी श्यामू यादव ने मिलकर दल्लीराजहरा के आरोपियों को पत्रकार की कार जलाने की सुपारी दी थी। इन दोनों ने ही आरोपियों को देवेंद्र साहू का पता बताया, पैसे दिए और जरूरी सुविधा भी उपलब्ध कराई थी। सख्त पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
ममता डडसेना (53 वर्ष), पति अश्वनी डडसेना, निवासी ग्राम अंगारी, थाना व जिला बालोद।
श्यामू यादव उर्फ रिंकू यादव (38 वर्ष), पिता मिलन यादव, निवासी ग्राम ढौर, थाना उतई, जिला दुर्ग।



