सरोज पांडेय ने कहा दुर्ग से एक मंत्री जरूर बनेगा, बीजेपी की जीत का दावा किया..

Saroj Pandey said that a minister will definitely be made from Durg, claimed victory for BJP..

दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा है कि दुर्ग जिले से एक मंत्री मंत्रिमंडल में जरूर होगा। आज दुर्ग स्थित कार्यालय, जल परिसर में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सरोज पांडेय ने जोर देकर कहा कि दुर्ग जिले से एक मंत्री मंत्रिमंडल में जरूर होगा।

दुर्ग को मिलेगा मजबूत मंत्री..

कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को लेकर सरोज पांडेय ने कहा कि संवैधानिक दायित्व में होते हुए उन्होंने जैसा काम किया है, उसे लेकर कांग्रेस पार्टी को सोचना पड़ेगा। समय के साथ सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पर कोई राजनीति नहीं है और कानून अपना काम कर रहा है। कवासी लखमा को भी अपनी बात रखने का अधिकार है।

महापौर बीजेपी का होगा..

सरोज पांडेय ने यह दावा भी किया कि दुर्ग नगर निगम में महापौर बीजेपी का होगा। राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर विषय पर राजनीति करते हैं और आस्था पर बार-बार प्रश्न चिन्ह खड़ा करना उचित नहीं है।

भूपेश बघेल पर निशाना..

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि ओबीसी का आरक्षण कहीं पर भी कम नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ओबीसी वर्ग की चिंता की है। प्रधानमंत्री मोदी इस वर्ग से आते हैं और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार ओबीसी आयोग का गठन किया गया। कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद अब तक ओबीसी आयोग का गठन नहीं किया। कांग्रेस के पास नैतिक आधार नहीं है कि वे इस तरह के आरोप लगाए।

प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव..

17 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे। इस पर सरोज पांडेय ने कहा कि संगठन में काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को मौका मिलता है। पार्टी कभी जाति की राजनीति नहीं करती और सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है।

निकाय चुनाव में जीत का दावा..

सरोज पांडेय ने पार्षद और महापौर के दावेदारों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी योग्यता, सेवा और जनसमर्थन को ध्यान में रखकर उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करें और चुनाव को सफल बनाने के लिए एकजुट रहें।

18 जनवरी के बाद कभी भी हो सकती है नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा..