Revolutionary steps for political, economic and social empowerment of women power as well as poor and farmers in the state under the leadership of Sai: Mhaske

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के ने प्रदेश की जनता-जनार्दन को दुर्गाष्टमी-महानवमी और विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कामना की है कि जगज्जननी आदिशक्ति की कृपा प्रदेश पर सदा बनी रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में मातृ-शक्ति के साथ ही गरीब और किसानों के राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण के लिए क्रांतिकारी कदम सतत उठाए गए हैं और उठाए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता म्हस्के ने कहा कि यह माता आदिशक्ति की कृपा ही है कि महतारी वंदन योजना के तहत हमारे प्रदेश की लाखों बहनों को सशक्त बनाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। महतारी वंदन योजना ने प्रदेश की 70 लाख माता-बहनों को खुशहाल किया है तो दूसरी तरफ इस वर्ष दीपावली का प्रकाश-पर्व प्रधानमंत्री आवास के साथ लाखों गरीब परिवार अपने-अपने पक्के घरों में मनाने वाले हैं। किसानों के हित में प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो वादे ‘मोदी की गारंटी’ में किए थे, उनको पूरा करके सरकार ने किसानों के घर-परिवार में खुशहाली का प्रकाश पहुँचाया है। आगामी नवंबर माह में हमारे प्रदेश के लाखों किसानों का 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदकर उन्हें भी सशक्त बनाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। नि:संदेह यह सरकार छत्तीसगढ़ को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी।

