बिलासपुर । भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग और रिजर्व बैंक के निर्देशों पर अब गांव-गांव में विशेष शिविर लगाकर लोगों को बैंकिंग योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति इन महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। इसी कड़ी में कोटा विकासखंड के मझगांव में एक शिविर लगाया गया, जहाँ 83 लोगों ने सुरक्षा बीमा कराया, वहीं कई लोगों के जनधन खाते खोले गए और पुराने खातों की केवाईसी भी अपडेट की गई।
क्या-क्या हुआ शिविर में?
यह विशेष शिविर लीड बैंक द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिले की सभी 486 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे हैं। मझगांव में लगाए गए शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। यहाँ 210 जनधन खातों की केवाईसी अपडेट की गई, 23 नए जनधन खाते खोले गए, 54 लोगों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 29 लोगों ने जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लिया। इसके अलावा 10 लोगों ने अटल पेंशन योजना के खाते भी खुलवाए। लीड बैंक अधिकारी दिनेश उरांव ने बताया कि ये शिविर 31 सितंबर तक अलग-अलग ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का फायदा मिल सके।
रिजर्व बैंक के अधिकारी भी रहे मौजूद..
मझगांव के इस शिविर का निरीक्षण करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर कार्यालय के महाप्रबंधक मनीष पाराशर भी पहुंचे। उन्होंने न केवल शिविर में हो रहे कामकाज की समीक्षा की, बल्कि बैंक अधिकारियों और लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय समावेशन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक दीपेश तिवारी, स्टेट बैंक के आरएम अविनाश सोनी, पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल हेड जगदीश राय सहित अन्य बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस पहल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

