Reservation for the post of Zilla Panchayat President, 16 out of 33 are ST and 4 SC reserved..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के आरक्षण के लिए आज प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा, रायपुर के ऑडिटोरियम हॉल में विहित प्राधिकारी की हैसियत से संचालक, पंचायत संचालनालय द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के प्रवर्गवार और अनारक्षित सहित प्रवर्गवार महिला आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।
16 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित..
छत्तीसगढ़ से 33 में से 16 जिला पंचायत अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं। इसमें 8 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। एसटी के लिए आरक्षित जिला पंचायतों में कोरिया,सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को मुक्त रखा गया है। यहां महिला और पुरुष दोनों अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं सूरजपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एसटी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
अनुसूचित जाति के लिए चार पद आरक्षित..
इसी तरह चार जिला पंचायत अनुसूचित जाति के हिस्से में गए हैं। इनमें दो मुक्त और दो महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिला पंचायतों में बिलासपुर और गरियाबंद को मुक्त रखा गया है। यहां एससी वर्ग की महिला या पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकता है। वहीं, जांजगीर-चांपा और दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष को एससी महिला के लिए आरक्षित रखा गया है।
13 जिला पंचायत अध्यक्ष में सामान्य वर्ग से..
प्रदेश के 33 में से 16 जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी सामान्य रखी गई है। ओबीसी वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं किया गया है। ऐसे में ओबीसी वर्ग की भी सामान्य सीटों पर ही दावेदार करेगा। सामान्य सीटों में 6 मुक्त को मुक्त रखा गया है, जबकि 7 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। मुंगेली, सारंगढ-बिलाईगढ़, कबीरधाम, रायपुर, महासमुंद और धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी मुक्त रखी गई है।
वहीं, रायगढ़, सक्ती, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और बलौदाबाजार-भाटापारा महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है।

