Relief from expensive treatment! A 75-bed critical care hospital will be built in Bilaspur. The hospital will be equipped with state-of-the-art facilities, patients will get 24-hour health care..
बिलासपुर | बिलासपुर सहित पूरे संभाग के मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को महंगे निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिला अस्पताल के नजदीक 75 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनने जा रहा है। यह अस्पताल 36.35 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और इसमें आईसीयू, डायलिसिस, सीटी स्कैन, एमआरआई सहित कई हाई-टेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से यह अस्पताल दो वर्षों में बनकर तैयार होगा।
बिलासपुर को मिलेगा हेल्थकेयर का नया हब..
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन के तहत इस क्रिटिकल केयर अस्पताल की मंजूरी मिली है। इस अस्पताल के निर्माण के लिए 24.95 करोड़ रुपये की राशि भवन निर्माण के लिए और 11.40 करोड़ रुपये अत्याधुनिक उपकरणों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। खर्च का 60% हिस्सा केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार वहन करेगी।
क्या होगी अस्पताल में खास सुविधाएं?
यह पांच मंजिला अस्पताल होगा, जहां गंभीर और आपातकालीन मरीजों के लिए चौबीसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें –
✅ आईसीयू – 12 बेड
✅ एचडीयू – 12 बेड
✅ आईसोलेशन वार्ड – 30 बेड
✅ आईसोलेशन रूम – 5 बेड
✅ डायलिसिस – 4 बेड
✅ एमसीएच (मेटरनिटी एंड चाइल्ड हेल्थ) – 4 बेड
✅ इमरजेंसी – 10 बेड
✅ ट्राएज – 2 बेड
कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण, निर्माण कार्य तेज..

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। अस्पताल का निर्माण राज्य सड़क परिवहन निगम के पुराने संभागीय कार्यालय की जमीन पर किया जा रहा है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता और निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
गरीब मरीजों के लिए संजीवनी बनेगा अस्पताल..
यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। यहां पर एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी जैसी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। मरीजों का पहले यहां इलाज किया जाएगा और फिर जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल के अन्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
क्रिटिकल केयर अस्पताल बनने से बिलासपुर संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर और बेहतर होगा और यह अस्पताल एक आधुनिक हेल्थकेयर हब के रूप में विकसित होगा।

