

Rebellion in Congress: Masturi MLA and son accused of open betrayal..
रवि श्रीवास ने दिलीप लहरिया और उनके पुत्र के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप, मांगी अनुशासनात्मक कार्रवाई..
बिलासपुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के कांग्रेस प्रत्याशी रवि श्रीवास ने मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया और उनके पुत्र अरविंद लहरिया पर खुलाघात का गंभीर आरोप लगाया है। श्रीवास ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पीसीसी को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि दिलीप लहरिया और उनके पुत्र ने बागी प्रत्याशी किरण संतोष यादव का खुलकर प्रचार किया और कार्यकर्ताओं को रवि श्रीवास के खिलाफ प्रचार करने का आदेश दिया।
रवि श्रीवास ने बताया कि विधायक और उनके पुत्र ने पार्टी के साथ धोखाधड़ी की है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी दोनों ने किरण संतोष यादव का प्रचार किया। विधायक के पुत्र अरविंद लहरिया ने फोन के जरिए गांव-गांव में अपने समर्थकों को रवि श्रीवास के खिलाफ प्रचार करने को कहा। श्रीवास ने आरोप लगाया कि दिलीप लहरिया ने कभी भी उनके चुनाव क्षेत्र का दौरा नहीं किया और न ही उनके पुत्र ने कोई सहयोग दिया।
श्रीवास ने कहा, “विधायक और उनके पुत्र ने चोरी-छिपे किरण संतोष यादव का प्रचार किया। इसके पुख्ता प्रमाण मेरे पास हैं। यह हरकत पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाली है। दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।”
चुनाव परिणाम आने के बाद श्रीवास ने जिला अध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया कि दिलीप लहरिया और उनके पुत्र के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। तमाम लोकप्रियता के बावजूद उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में क्या कदम उठाती है और दिलीप लहरिया और उनके पुत्र के खिलाफ क्या अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है।



