
Ratanpur police arrested an accused with illegal liquor during Panchayat elections.. 280 quarters of country and English liquor seized, worth Rs 27,800..

रतनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संजू कुमार जगत (30 वर्ष) के घर से 280 पाव देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 50,400 लीटर और अनुमानित मूल्य 27,800 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों और चुनाव प्रचार में शराब बांटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान की टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 12 फरवरी 2025 को टीम ने ग्राम धौंरामुड़ा में संजू कुमार जगत के घर पर छापा मारा। घर के आंगन से 215 पाव देशी शराब (38,700 लीटर) और 65 पाव अंग्रेजी शराब (11,700 लीटर) बरामद की गई। आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस कार्रवाई में प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, बलदेव सिंह, आर. महेंद्र नेताम और सुदर्शन मरकाम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री और वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।

