Ratanpur Padyatra will be held on October 10, due to Panchami Tithi, the event will be held on Thursday.

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के प्राचीन महामाया मंदिर, रतनपुर में हर साल होने वाली नवरात्रि पदयात्रा इस बार 10 अक्टूबर, गुरुवार को आयोजित की जाएगी। मंदिर के मुख्य पुजारी सतीश शर्मा ने बताया कि पंचमी की दो तिथियों के कारण इस बार पदयात्रा एक दिन बाद होगी। हर साल नवरात्रि की सप्तमी की रात बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा के लिए निकलते हैं, जो मां महामाया मंदिर में जाकर पूरी होती है।
इस दौरान मां महामाया के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। रतनपुर में स्थित यह मंदिर नवरात्रि के दिनों में भक्ति और आस्था का केंद्र बन जाता है, जहां भक्तजन मां जगत जननी के चरणों में हाजिरी देकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी..
मंदिर प्रशासन ने इस वर्ष पदयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। पदयात्रा में शामिल होने वाले भक्तों की सुविधा के लिए 50 बसों का इंतजाम किया गया है, जो यात्रियों को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। इसके साथ ही, दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए मंदिर परिसर तक व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वे भी आसानी से माता के दर्शन कर सकें।
माता रानी के मंदिर के समीप स्थित भैरव बाबा मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि सप्तमी की रात बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

