Rape on the pretext of marriage: Ranger committed the crime in the hotel, accused arrested..
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर वन विभाग में कार्यरत रेंजर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक होटल की है। आरोपी की पहचान कांकेर में पदस्थ फॉरेस्ट रेंजर विजयंत तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती..
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी विजयंत तिवारी और पीड़ित महिला की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। पीड़िता, जो पेशे से एक असिस्टेंट प्रोफेसर है, पिछले दो साल से आरोपी के संपर्क में थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई।
होटल बुलाकर दिया वारदात को अंजाम..
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे शादी का वादा किया और भरोसे में लेकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मंगलवार को आरोपी ने महिला को रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलोन में मिलने बुलाया। वहां उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
शादी से पलटा तो पहुंचा जेल..
पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर तेलीबांधा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच जारी..
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 761/24 धारा 64 बी.एन.एस. के प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी तेलीबांधा रायपुर के निर्देशन में पुलिस की टीम ने आरोपी विजयंत तिवारी (36 साल) फॉरेस्ट रेंजर नाहरपुर को गिरफ्तार कर 27 नवम्बर को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा है। पुलिस की इस प्रकरण में सत्यता की जांच कर रही है।
इस मामले में कुछ और सच्चाई तो नहीं या निर्दोष रेंजर को जानबुझकर फसाया तो नहीं गया?

