रायगढ़। जिले में तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने कहर बरपाया है। घरघोड़ा तहसील के फगुरम के करीछापर में बना स्टॉप डेम तेज बहाव में बह गया, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। प्रशासन ने आनन फानन में मोर्चा संभाल लिया है और रास्ता बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश से पानी का दबाव इतना बढ़ा कि करीछापार का स्टॉप डेम टूट गया। इससे करीछापार और आसपास के गांवों को जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों को अब करीब 5 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिसमें उन्हें आधे घंटे से ज़्यादा का समय लग रहा है।
आवागमन ठप, जनजीवन प्रभावित..
इसी तरह, घरघोड़ा जनपद पंचायत के तहत कुडूमकेला से पुरी जाने वाली सड़क भी पानी के तेज़ बहाव में बह गई है। सड़क कटने से यहां भी आवागमन पूरी तरह से ठप है। इस वजह से न सिर्फ लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर असर पड़ रहा है, बल्कि स्कूल, अस्पताल और बाज़ार तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।
प्रशासन अलर्ट, अधिकारी मौके पर..
घटना की खबर मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया। घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सहोदर पैंकरा, जनपद पंचायत के सीईओ विनय चौधरी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत रास्ता बहाल करने का काम शुरू करवा दिया है। विभागीय अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और जल्द से जल्द इन रास्तों को चालू करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे फिलहाल सुरक्षित वैकल्पिक रास्तों का ही इस्तेमाल करें और पानी के तेज़ बहाव वाले इलाकों से दूर रहें। प्रशासन जलभराव और संपर्क टूटने की अन्य घटनाओं पर भी गंभीर है, ताकि किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान न हो।

