Railway’s negligence: Worker got burnt due to switching on OHE line.. Safety rules ignored in Jayaram Nagar coal siding, treatment of injured worker continues..

बिलासपुर । रेलवे अधिकारियों की लापरवाही ने एक मजदूर की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। जयराम नगर कोल साइडिंग में कोयला लोडिंग के दौरान बिना सुरक्षा नियमों का पालन किए ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन चालू कर दी गई, जिससे एक श्रमिक करंट की चपेट में आ गया। घटना में श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना तब हुई जब आर्यन इंद्रमणि प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक आर्यन (नाम बदला हुआ) कोयला लोडिंग के बाद रैक की टूट-फूट की जांच कर रहा था। इसी दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के ओएचई लाइन चालू कर दी गई। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से आर्यन बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे तुरंत बिलासपुर के एक निजी बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद से रेलवे और कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। श्रमिकों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन सुरक्षा नियमों को लेकर लापरवाह बना हुआ है, जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
कानूनी कार्रवाई की मांग..
घटना के बाद श्रमिक संगठनों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, पीड़ित परिवार ने भी न्याय की गुहार लगाई है।

