छापा : रायपुर में रहेजा और बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप निशाने पर; ED ने तड़के दी दबिश, बड़े कारोबारियों में हड़कंप..

रायपुर / बिलासपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज तड़के छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर के बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई वित्तीय लेन देन और टैक्स से जुड़ी संभावित अनियमितताओं के संदेह पर की गई है। रायपुर में रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के ठिकानों पर, वहीं बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप से जुड़े परिसरों पर ED ने सुबह से ही जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई इस संयुक्त कार्रवाई से दोनों शहरों के व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है।

रायपुर: जवाहर मार्केट के पास रहेजा ग्रुप पर कार्रवाई..

मिली जानकारी के अनुसार, ED की टीम सुबह-सुबह ही रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और ऑफिस पहुंची। अधिकारियों ने पहुंचते ही परिसरों को सील कर दिया और अंदर दस्तावेजों की गहन तलाशी शुरू कर दी। रहेजा ग्रुप रियल एस्टेट और अन्य कारोबार से जुड़ा एक बड़ा नाम है। यह कार्रवाई किन विशिष्ट मामलों से जुड़ी है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह बड़ी वित्तीय गड़बड़ियों की जांच का हिस्सा है।

बिलासपुर: क्रांति नगर में सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर छापा..

इधर, बिलासपुर में भी ED की कार्रवाई जारी है। यहां मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर टीम ने छापा मारा है। बताया जाता है कि दो गाड़ियों में पहुंची ED की टीम ने क्रांति नगर स्थित परिसरों को तड़के ही घेर लिया। टीम ने सुबह से ही बंद कमरों में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच और कारोबारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। सुल्तानिया परिवार बिलासपुर के बड़े व्यापारिक घरानों में गिना जाता है। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारी सकते में हैं और अगले कुछ घंटों में बरामद सामग्री से जुड़े बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

पुख्ता जानकारी का इंतजार..

फिलहाल, ED की टीमें दोनों शहरों में जांच कर रही हैं। किसी भी पक्ष की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत और पुख्ता जानकारी सामने आ सकेगी।