बिलासपुर : प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और लेखक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ बिलासपुर में गीता प्रेस गोरखपुर की एक संस्था के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आज सनातनी हिंदू समाज यदि मुफ्त की चीजें लेना छोड़ दे तो वे अपनी मान्यताओं और परंपराओं की ओर आगे बढ़ना शुरू कर देंगे। उन्होंने राम राज्य की बात करते हुए कहा कि सबके लिए नियम बने हैं तो राम राज्य होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

कुलश्रेष्ठ जी ने कहा कि किसी की भी सरकार हो, वह अपने अनुसार काम करती है, लेकिन राष्ट्र की परंपराएं और मर्यादाएं अनंत काल तक रहती हैं। इन्हें कोई तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि इस देश में सब लोग बराबर हैं और सभी को कानून के अनुसार चलना चाहिए। उन्होंने धर्मांतरण पर कहा कि यह कोई शब्द नहीं है, यह मतांतर है क्योंकि धर्म का मतलब कर्तव्य होता है। एक पिता और पुत्र का क्या कर्तव्य हो सकता है, वही धर्म है।
उन्होंने सरकार पर निर्भरता को लेकर भी लोगों पर तंज कसा। कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हर चीज के लिए सरकार पर निर्भर न रहें। जो अपनी कमियां हैं, उन्हें बदलें। यह दुनिया का पहला देश है जहां घर से लेकर राज्य तक की समस्या हल कराने के लिए लोग सरकार पर निर्भर रहते हैं। इसे बदलना होगा।

इसी मौके पर बिलासपुर में गीता प्रेस गोरखपुर की पुस्तक दुकान का भी शुभारंभ हुआ। सदर बाजार में स्थित इस दुकान का शुभारंभ पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और नगर विधायक अमर अग्रवाल ने किया। इस दौरान जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल और भागवताचार्य पंडित दुर्गेश अमसेना भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी सहित कई सदस्य और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

					