Protection from the department and audacity in black marketing.. Red cylinder for Rs. 1200.. Whoever it is, they have got the license to loot the public with the protection of the department.. What else did the shopkeeper say, watch the video..

बिलासपुर का खाद्य विभाग अपने क्रियाकलाप को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है।वहीं एक बार फिर खाद्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं।लगातार संरक्षण का खेल खाद्य विभाग द्वारा खेला जा रहा है इसी का लाभ उठाकर लाल गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।विभाग का संरक्षण पाकर घरेलू गैस सिलेंडर का धंधा करने वाले जमकर कमीशन काट रहे हैं।इतना ही नहीं सस्ते दरों पर मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर को 1200 रुपए प्रति सिलेंडर में बेचने का काम किया जा रहा है। दुकानदार खुलेआम लाल सिलेंडर का कीमत से अधिक पैसे में देने की बात कर रहे हैं और कोई भी हो उन्हें फर्क नहीं पड़ता यह भी खुलकर कहते नजर आ रहे हैं।
विभाग इन दोतरफा आरोपों से घिरा नजर आ रहा है,एक तरफ आधी रात को बड़ी संख्या में राशन कार्ड बना देना और दूसरी ओर एपीएल बीपीएल मामले में की गई जांच में सिर्फ दुकानदार को आरोपी बनाए जाने के बाद अब खुलेआम संरक्षण देकर दुकानदारों को आगे कीमत में गैस सिलेंडर बेचने की खुली छूट दी जा रही है। शहर के एक दुकानदार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उसके द्वारा 1200 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर बेचने की बात की जा रही है और इतना ही नहीं दुकानदार यह भी कह रहा है कि चाहे कोई भी हो उसे सिलेंडर दिया जा सकता है लेकिन उसके बदले 1200 रुपए देने होंगे।दबी जुबान में विभाग के जानकारी होने की बात पर सहमति जताने वाला या दुकानदार किसी को भी कंपनी का सिलेंडर लाने और उसे भरवाने की बात कह रहा है। ऐसे में समझा जा सकता है कि, घरेलू गैस को लेकर सरकार जितनी संजीदा और जनता को लाभ देने की कवायत में है,उसका फायदा उठाकर यह दुकानदार विभागीय संरक्षण के आड़ में किस तरह जनता को लूटने का काम कर रहा है।
बाहर से आकर कमाने खाने और पढ़ने वाले लोगों के पास घरेलू गैस सिलेंडर का गैस कार्ड नहीं होता और उन्हें मजबूरन ऊंचे दाम देकर इन दुकानदारों का शिकार होना पड़ता है, इतना ही नहीं किसी आवश्यक कार्य के लिए गैस रिफिल करने पर भी इन दुकानदारों द्वारा मोटी कमाई की जाती है,ऐसे में उम्मीद लगाए जा सकता है,कि जिस विभाग को जनता के हक को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं विभाग इन दुकानदारों को संरक्षण देकर जनता को किस तरह लूटने का काम कर रहा है।
देखें वीडियो..

