

गरियाबंद। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरुण पांडेय ने आज दक्षिण उदंती परिक्षेत्र स्थित वन भैंसा संरक्षण एवं संवर्धन केंद्र का दौरा कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन भैंसाओं के उचित रख-रखाव, संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश एवं सुझाव प्रदान किए।


पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ अरुण पांडेय ने केंद्र में मौजूद सुविधाओं, सुरक्षा उपायों तथा वन्यजीव प्रबंधन की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए संरक्षण कार्यों को और बेहतर करने के लिए मार्गदर्शन दिया।


उनके इस महत्वपूर्ण प्रवास के दौरान
वरुण जैन, उपनिदेशक, उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व,सहायक संचालक, उदंती, तौरेंगा, सीतानदी,
परिक्षेत्र अधिकारी, दक्षिण उदंती, उत्तर उदंती, इंदागांव, तौरेंगा,सहायक वन संरक्षक (स.प.अ.) करलाझर,सहित दक्षिण और उत्तर उदंती के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस निरीक्षण से वन भैंसा संरक्षण कार्यों में नई गति आने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।




