पुजारी हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध की वजह से हत्या; 4 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार..

बिलासपुर के तखतपुर में पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। शुरुआत में चोरी के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पुलिस की जाँच में यह साफ हो गया कि हत्या की वजह पुजारी के अवैध संबंध थे। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार की सुबह मंदिर में पुजारी जागेश्वर पाठक का खून से लथपथ शव मिला। उनकी माँ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह, ग्रामीण एसपी अर्चना झा, और कोटा एसडीपी नूपुर उपाध्याय मौके पर पहुँचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। डॉग स्क्वायड ने गाँव के एक ग्रामीण के घर की ओर इशारा किया।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की, तो उन्हें पुजारी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसने हत्या में शामिल आरोपियों के नाम बताए।

चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार..

महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाईं। एक टीम मुंगेली के अमोर गाँव पहुँची, जहाँ मुख्य आरोपी पुलिस को देखते ही फरार हो गया। वहीं, दूसरी टीम ने बिलासपुर के अलग-अलग ठिकानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस हत्या में कुल पाँच लोग शामिल थे, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस पूरे ऑपरेशन में तखतपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल, एसआई भुनेश साहू, आरक्षक आशीष वस्त्रकर, नरेश निराला और हरीश यादव की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नशे का अड्डा बना पाठ बाबा मंदिर..

ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही कुछ व्हाइट कॉलर युवक नशे के लिए पाठ बाबा मंदिर में आते थे। इस बात की चर्चा पूरे गाँव में है। अब देखना यह है कि पुलिस इन नशेड़ी युवकों पर क्या कार्रवाई करती है।