बिलासपुर । श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर सेवा संघ एवं देवी संपद मंडल, बिलासपुर द्वारा शारदीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव की शुरुआत 22 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से अखंड ज्योति स्थापना के साथ होगी।

मंदिर प्रांगण में परंपरागत तरीके से अखंड ज्योति प्रज्वलन होगा, जिसके बाद प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
28 सितंबर 2025 को घटी कन्या पूजन होगा। वहीं 2 अक्टूबर 2025 को दशमी हवन एवं जवारा विसर्जन के साथ नवरात्रि महोत्सव का मुख्य पर्व संपन्न होगा।
इसके अलावा 8 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक कार्तिक माह पूजन, अर्चन और कथा पर्व की शुरुआत भी होगी। इस अवधि में श्रद्धालु प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठानों और कथा श्रवण का लाभ उठा सकेंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि लक्ष्मी प्राप्ति हेतु शुद्ध तिल तेल से ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माता रानी के चरणों में श्रद्धा अर्पित करें।
आयोजन स्थल –
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, सदर बाजार सिंधी चौक, बिलासपुर।
संपर्क सूत्र : 9425549490, 9770223456

