बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने जुए के एक बड़े अड्डे पर कार्रवाई करते हुए नौ रसूखदार जुआरियों को धर दबोचा है। इनमें महापौर के रिश्तेदार समेत शहर के कई बड़े कारोबारी भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 41 हजार 505 रुपये नगद और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई सोमवार 18 अगस्त 2025 को सरकंडा थाना क्षेत्र के कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल के बाड़े में की गई।जुआरियों के ठिकानों पर थी पुलिस की नजर
जुआरियों के ठिकानों पर थी पुलिस की नजर..
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि कोनी रोड पर महावीर अग्रवाल के बाड़े में जुए का बड़ा अड्डा चल रहा है। यहां ताश पत्ती और प्लास्टिक के कॉइन से ‘काटपत्ती’ नामक जुआ खेला जा रहा था, जिसमें लाखों का दांव लगाया जा रहा था।
अचानक दबिश, रसूखदारों में हड़कंप..
सूचना के आधार पर सरकंडा पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को अचानक देखकर जुआ खेल रहे लोग सकते में आ गए। पुलिस ने मौके से नौ जुआरियों को दबोच लिया। इनमें महापौर के कजन ब्रदर के साथ ही शहर के कुछ नामी-गिरामी व्यापारी और कारोबारी भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मौके से कुल 41,505 रुपये नगद और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।VIP जुआरियों को छुड़ाने के लिए शुरू हुई भागदौड़
VIP जुआरियों को छुड़ाने के लिए शुरू हुई भागदौड़..
जैसे ही पुलिस ने इन रसूखदार जुआरियों को गिरफ्तार किया, उन्हें छुड़ाने के लिए सिफारिशों का दौर शुरू हो गया। कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के फोन पुलिस थाने में खनकने लगे। हालांकि, पुलिस ने किसी भी दबाव में आए बिना सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई की।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम..

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रमेश कुमार अग्रवाल (70), सुशील अग्रवाल (60), चंद्रशेखर अग्रवाल (64), विजय विधानी (64), हरवंश लाल अजमानी (79), बिहारी ताम्रकार (66), तेजेस्वर वर्मा (40), सुनील अग्रवाल (60) और पारस राय (48) हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

