Police arrested the accused of robbery at knife point.. Robbery took place on national highway, accused were caught from CCTV footage..
दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज हैं कई मामले..
बिलासपुर । थाना सिरगिटटी पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकू के दम पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को पकड़ा है। घटना में प्रयुक्त आटो, एक बटनदार चाकू और 200 रुपये नगदी जब्त किए गए हैं।
प्रार्थी चंद्र प्रकाश चौहान ने बताया कि 16 जनवरी 2025 को रात करीब 9:30 बजे वह अपने जीजा के घर से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। सिलपहरी ओवरब्रिज के पास तालाब के नजदीक अचानक दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और चाकू दिखाकर धमकाया। इसके बाद उन्होंने चौहान के पर्स से एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और 1200 रुपये नगदी लूटकर फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़े गए आरोपी..
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय कुमार पाटले (40) और जुबेर खान (36) शामिल हैं। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

