
Police action on illegal liquor, two arrested with 1160 liters of Mahua liquor..

बिलासपुर । आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने अवैध नशा व्यापार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1160 लीटर महुआ शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत लगभग 2,32,000 रुपये आंकी गई है।
क्या है पूरा मामला?
थाना सरकंडा को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम चिल्हाटी के शमशान घाट के पास धनराज रात्रे (29) और धरमजीत रात्रे (29) अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मार कार्यवाही की। पुलिस रेड में दोनों आरोपियों के कब्जे से 40 कैन (1160 लीटर) कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। साथ ही, शराब ढोने के लिए इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल (CG 10 BP 9590) भी जप्त कर ली गई।
चुनावी सख्ती के तहत कार्रवाई..
थाना प्रभारी सरकंडा ने बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सरकंडा पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59क के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

