रायगढ़ में बाघ की दहाड़ से सहमे लोग, लैलूंगा के गेरू पानी का वायरल वीडियो मचा रहा हड़कंप.. देखें वीडियो..

रायगढ़। लैलूंगा के गेरू पानी गांव में बाघ की मौजूदगी का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में बाघ पुल के चबूतरे पर बैठा दहाड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में डर फैल गया। वन विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन जांच शुरू कर दी है। लोग जंगल और खेतों में जाने से कतरा रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से लैलूंगा और छाल रेंज के जंगलों में बाघ के पैरों के निशान मिल रहे हैं। पुरंगा, हाटी, सामरसिंघा, फुटहामुड़ा और फुलीकुंडा गांवों में ग्रामीणों ने ताजे पदचिन्ह देखे। वन विभाग की टीम इन निशानों की ट्रैकिंग कर रही है, लेकिन बाघ अब तक सामने नहीं आया। सोमवार को भी एक तस्वीर व्हाट्सएप पर वायरल हुई थी, जिसे लैलूंगा का बताया गया। मंगलवार को गेरू पानी का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया।

गेरू पानी के रामलाल सिदार ने बताया कि वीडियो देखकर लोग डर गए हैं। कोई अकेले जंगल या खेत नहीं जा रहा। कुछ लोग इसे छतरपुर का पुराना वीडियो बता रहे हैं, लेकिन स्थानीय मानते हैं कि बाघ आसपास ही है। डीएफओ ने कहा कि वीडियो की जांच चल रही है। अगर बाघ की मौजूदगी पक्की हुई, तो सुरक्षा के तुरंत कदम उठाए जाएंगे।

क्षेत्र में बाघ की खबरों से लोग सतर्क हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि कोई हादसा न हो। वन विभाग ने अपील की है कि लोग जंगल में अकेले न जाएं और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। वीडियो की सत्यता की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी।

देखें वीडियो..