बिलासपुर /पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) सुधीर अग्रवाल एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक द्वारा विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ATR एवं कानन पेंडारी चिड़िया घर के क्षेत्रीय कर्मचारियों,एसटीपीएफ सदस्यों,गाइड्स व अन्य कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए गए..
पुरस्कार वितरण का उद्देश्य क्षेत्रीय कर्मचारियों और अन्य सहयोगियों के उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करना था। यह पुरस्कार आग प्रबंधन,जल प्रबंधन,एम-स्ट्राइप्स आधारित गश्त, गश्ती शिविर रखरखाव आदि श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ)ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने इस तरह के प्रयासों को वन्यजीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया और अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा लेने की सलाह दी।
इसके अतिरिक्त, पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) ने WWF द्वारा ATR को उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन और रेंज फाइंडर्स का भी वितरण किया, जो अचानकमार टाइगर रिजर्व में गश्त को मजबूत करने के लिए प्रदान किए गए थे। उन्होंने अचनकमार के बाघों की एक आईडी पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर, WWF की सेंट्रल इंडिया टीम ने पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) महोदय को एटीआर के कॉरिडोर प्रोफाइल को सुदृढ़ करने पर एक प्रस्तुति भी दी।
इस कार्यक्रम में फील्ड डायरेक्टर एटीआर,डिप्टी डायरेक्टर एटीआर, असिस्टेंट डायरेक्टर कोर और बफर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ – सेंट्रल इंडिया टीम के सदस्य, रेंज ऑफिसर्स और एटीआर एवं कानन पेंडारी चिड़िया घर के अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी भी शामिल हुए।

