Panchayat secretary attacked, sarpanch’s son attacked on right eye, secretary injured..
अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले के ग्राम पंचायत कुमदेवा में पंचायत सचिव पर हुए हमले ने सनसनी फैला दी है। घटना रविवार को सायर गांव में हुई, जब पंचायत सचिव शिवभजन सिंह पंचायत का कार्य निपटाने के बाद निजी काम से एक व्यक्ति से मिलने रुके थे।
जानकारी के मुताबिक, बातचीत के बाद सचिव अपने साथी के साथ केदमा सड़क की ओर निकलने वाले थे। इसी दौरान सायर सरपंच सरजू राम का पुत्र रामगोपाल पैकरा (30 वर्ष) वहां पहुंचा और अचानक सचिव पर हमला कर दिया। रामगोपाल ने सचिव की दाईं आंख पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उनकी आंख गंभीर रूप से घायल हो गई। सचिव दर्द से चीखते हुए जमीन पर गिर गए।
हमले के बाद आरोपी रामगोपाल पैकरा मौके से फरार हो गया। घायल सचिव किसी तरह उदयपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
सचिव ने बताया कि घटना के बाद सुबह 11 बजे केदमा पुलिस चौकी पहुंचकर उन्होंने मामला दर्ज कराने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में काफी देर की। घंटों इंतजार के बाद शाम तीन बजे उन्हें मेडिकल जांच के लिए 22 किलोमीटर दूर उदयपुर भेजा गया और शाम पांच बजे मामला दर्ज किया गया।

