Pain on embers: Unique protest by dismissed B.Ed assistant teachers demanding adjustment..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए B.Ed सहायक शिक्षक बीते 113 दिनों से समायोजन की मांग को लेकर राजधानी में आंदोलन कर रहे हैं। अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों ने शनिवार रात अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। उन्होंने अंगारों पर चलकर सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ विरोध जताया और अपनी व्यथा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।
प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार से सवाल पर सवाल दागे कि आखिर निर्दोष शिक्षकों की गलती क्या है, जिसकी सजा उन्हें बर्खास्तगी के रूप में दी गई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने यह भी कहा कि सरकार या तो सेवा सुरक्षा दे या फिर हमें इच्छा मृत्यु दे।
आंदोलनकारियों का कहना है कि वे लंबे समय से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है।
गुरुवार को शिक्षकों ने 2,621 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया था, वहीं शनिवार को अंगारों पर चलने का कदम उठाकर उन्होंने सरकार को जगाने का प्रयास किया महिला शिक्षकों ने कहा कि उन्हें सीता माता की तरह अग्निपरीक्षा देनी पड़ रही है, ताकि वे अपनी सच्चाई सिद्ध कर सकें।
अंगारों पर चलकर उन्होंने माता रानी से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है और मन्नत मांगी है कि सरकार जल्द उनके समायोजन का निर्णय ले।

