Categories

पद अनुरूप दहेज नहीं कहकर पति कर रहें प्रताड़ित ,,,सुरभि पाटले एसडीएम पति को पद से हटाकर जांच करने पत्नी ने रखी मांग ।।। बिलासपुर। कटघोरा में पदस्थ एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर के खिलाफ उनकी पत्नी सुरभि पाटले ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला थाने में एफ आई आर दर्ज कराया है। पुलिस पुलिस ने उनके पती सास समेत 8 लोगो के खिलाफ 498 ए 294,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। एसडीएम की पत्नी गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया की उनका विवाह 12 दिसंबर 2021 को कौशल प्रसाद तेंदुलकर से हुआ था शादी के बाद से ही दहेज और पैसों के लिए उनके साथ मारपीट किया जाने लगा। उस पर मायके से ढाई 2.50 रुपए लाने के लिए दबाव डाला जा रहा था उसने बताया कि मायके वालों ने दहेज के लिए वे न्यू कार की बुकिंग करा ली थी जिसे एसडीएम ने अपने पद अनुरूप नहीं होने के कारण लेने से इनकार कर दिया और खुद ही हौंडा सिटी कार बुक करा ली थी। सुरभि ने आरोप लगाया है की उसके चरित्र पर भी लांछन लगाते हुए उसके पति द्वारा लगातार मारपीट की जाती रही है। उन्होंने एसडीएम पति को पद से हटाकर जांच करने की मांग की

2 years 6 months ago

बिलासपुर गेंदबाजों के सामने सरगुजा 129 पर सिमटी.. ( सीनियर इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता प्लेट ग्रुप )

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,जिसका फाइनल मैच बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेला जा रहा है।

यह मैच बिलासपुर बनाम सरगुजा के मध्य मैच खेला जा रहा है जो चार दिवसीय खेला जाएगा ।

बिलासपुर के कप्तान इम्तियाज खान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, और सरगुजा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर के घातक गेंदबाजी के सामने धराशाई होकर मात्र 54.1 ओवर में 129 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

सरगुजा की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए आशुतोष सिंह ने 34 रन अमन ठाकुर ने 24 रन और मृगांक साहू ने 19 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए इम्तियाज और ओम वैष्णव ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए। शुभम यादव को दो विकेट शाहनवाज हुसैन और हर्ष राठौर ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात् बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए 23 ओवर में 4 विकेट खोकर 48 रन बना लिए है और सरगुजा से बढ़त बनाने के लिए अभी भी 77 रनों की आवश्यकता है।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए अनुराग मिश्रा ने 19 रन अल्तमस ख़ान ने 10 रनों का योगदान दीया और अभिषेक सगोरा 12 रन इम्तियाज खान 0 रन नाबाद खेल रहे है।

सरगुजा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए महेन्द्र नायक, सौम्य केसरी , मृगांक साहू ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
मैच के निर्णायक नितिन कथवार और जिगर बावरिया है और स्कोरर मनोज तिवारी है।उक्त जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी।।

2 years 6 months ago

जेल मे रोज़ा इफ़्तार सम्पन
बिलासपुर।26 वां रोजा के मुबारक मौके पर केन्द्रिय जेल बिलासपुर मे रोजा इफ़्तार बंदियों के बीच मे रखा गया था।
इस मौके पर जेल अधीक्षक खोमेश मांडावी, जेलर श्री राय, मो. फिरोज खान वरिष्ठ काग्रेस नेता, आसिफ़ मेमन, शमीम बिलासपुरी, शाहिद भाई शामिल हुए उन्होने बंदियो एंव शहर से इस कार्यक्रम मे शामिल हुए लोगो के साथ इफतार किया लगभग 40 रोजदार बंदी उपस्थित थे। मगरीब की नमाज मौलाना साहब ने अदा कराने के बाद रोजदार बंदियो को जेल अधीक्षक मांडावी ने 26 वे रोज़े की मुबारकबाद देते हुए बंदीभैरो एवं शहर से आए हुए लोगो से कहा की अपराध से घृणा करिए अपराधी से नहीं ।उन्होंने यहाँ से नेक इंसान बन कर बाहर निकलने की बात कही, इसके बाद मो. फिरोज खान ने बंदियों से कहा कि रोजदार की दुआंए रमजान मे कुबुल होती है।उन्होंने नेक इरादा रखते हुए जल्द से जल्द जेल से बाहर निकलने की दुआ करने को कहा।
इस मौके पर राजु ख़ान, बाबा भाई, बसीर ख़ान, दिव्यराज सिंह, विनोद ख़ान, मोज्जन एवं बंदी भाई उपस्थित थे।

2 years 6 months ago