One more accused arrested in constable recruitment scam, preparation for fresh recruitment in Khairagarh..
राजनांदगांव । पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती में धांधली के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी, जो कि खुद पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में कार्यरत था, भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान ड्यूटी पर तैनात था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अब तक, इस मामले में कुल 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें 7 पुलिसकर्मी, 5 टेक्निशियन टीम के सदस्य, 2 महिला अभ्यर्थी सहित अन्य आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरक्षक पवन चौरे को गिरफ्तार किया गया है, जो भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों के नंबर बढ़ाने में शामिल था। आरोपी के मोबाइल की जब्ती और जांच में कथित लेन-देन के तथ्य सामने आए, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि डिजिटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपी पवन चौरे को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है। यदि इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खैरागढ़ में नई भर्ती प्रक्रिया..
राजनांदगांव रेंज की पुलिस में हुई भर्ती में गड़बड़ी के कारण निरस्त की गई भर्ती प्रक्रिया को अब खैरागढ़ में नए सिरे से शुरू किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार को आईजी दीपक झा ने प्रस्ताव भेजा है। इस भर्ती प्रक्रिया की निगरानी के लिए एसआईटी की जांच अभी भी जारी है।
बताया गया है कि खैरागढ़ में भर्ती के लिए उपयुक्त स्थानों की तलाश की जा रही है, जिसमें फतेह सिंह मैदान और छुईखदान के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान को उपयुक्त माना जा रहा है। यह भर्ती खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

