

बिलासपुर , सेमरताल। गायत्री प्रज्ञा पीठ सेमरताल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक कुंडीय महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रज्ञा पीठ से जुड़े सभी परिजन एवं समिति के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। यज्ञ के दौरान विधिवत हवन संपन्न हुआ तथा सभी उपस्थित साधकों द्वारा सामूहिक रूप से गायत्री स्तुति एवं माला जप किया गया।
महायज्ञ के उपरांत प्रज्ञा पीठ के सदस्यों द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संगोष्ठी में बताया गया कि गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर का निर्माण वर्ष 1986 में किया गया था, जो अब जीर्णोद्धार की आवश्यकता की स्थिति में पहुँच चुका है। इस कार्य हेतु सभी श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल कुमार वर्मा (अध्यक्ष), रविन्द्र नाथ गहवई (सचिव), सुनील कुमार यादव (कोषाध्यक्ष), ओमप्रकाश वर्मा (संरक्षक) सहित आदित्य नारायण वर्मा, काजल वर्मा, रितु यादव, जितेन्द्र कुमार श्रीवास, जोगीराम साहू, मनीष कौशिक, सतीश कुमार धीवर, रामावतार यादव, दौलत यादव एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन श्रद्धा, अनुशासन एवं सामाजिक एकता के संदेश के साथ हुआ।




