बिलासपुर में अवैध पैथोलैब्स पर एनएसयूआई का हल्लाबोल, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी..

NSUI’s uproar against illegal pathology labs in Bilaspur, warning of agitation if no action is taken..

बिलासपुर, 24 दिसंबर 2024। एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अनिल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर शहर में बिना लाइसेंस संचालित पैथोलॉजी लैब्स और कलेक्शन सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की होगी।

रंजेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर में लगभग 200 से 250 पैथोलॉजी लैब्स और कलेक्शन सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनमें से केवल 50 को ही स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस प्राप्त है। उन्होंने विशेष रूप से ‘डॉ. लाल पैथोलैब’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सेंटर बिना वैध लाइसेंस के संचालन कर रहा है, जिससे शहरवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि इन अवैध सेंटरों के संचालन में स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है, जो स्थिति को और गंभीर बना रही है। रंजेश सिंह ने मांग की कि इन सेंटरों का संचालन तुरंत बंद कराया जाए और बिना स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के संचालित हो रहे सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के अन्य सदस्य, जैसे पुष्पराज साहू, करन यादव, यशोदा वारे, पंकज सोनवानी, मीत सोनवानी, अंशु गोस्वामी, गजेन्द्र यादव, अनिक तिवारी, उमेश सूर्या, कृष्णा महेश्वरी, दुर्गेश कुर्रे, दिलकुमार, सुजल सप्रे आदि उपस्थित रहे।