Naxalites are running away from Chhattisgarh after seeing the valor of our soldiers: Vijay Sharma..

रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, तेलंगाना के मुलगू जिले में नक्सली मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर हुए हैं। ये छत्तीसगढ़ में हमारे जवानों के पराक्रम के कारण जब नक्सली दूसरे राज्यों में पलायन कर रहें हैं, तो वहां पर भी पूरी तैयारी है। सभी नक्सलियों से आह्वान है कि वे मुख्य धारा से जुड़े। बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलगू जिले के एटूनगरम थाना क्षेत्र का है।मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया। इसी हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर दौरे पर आने वाले हैं।

