श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में नवरात्रि महोत्सव 2025 : अखंड ज्योति कलश प्रज्वलन, माता लक्ष्मी की आराधना और सुख-समृद्धि की विशेष साधना..

बिलासपुर । श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में नवरात्रि पर्व 2025 के पावन अवसर पर 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ लक्ष्मी की कृपा, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति हेतु शुद्ध तिल के तेल द्वारा अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है।

शास्त्रों एवं गुरुजनों के अनुसार, तिल का तेल सबसे शुभ, सात्विक एवं प्रभावशाली माना गया है जो धन, वैभव और लक्ष्मी प्राप्ति के मार्ग को प्रशस्त करता है।

दैनिक पूजा-अर्चना की विशेष योजना..

प्रातः 9:00 बजे – माँ लक्ष्मी का पूजन

तत्पश्चात – देवी दुर्गा सप्तशती का पाठ

संध्या 5:00 बजे – भव्य आरती

षष्ठी तिथि (28 सितम्बर) को कन्या पूजन

विशेष रूप से माँ दुर्गा के नौ रूपों की प्रतीक नव कन्याओं की पूजा की जाएगी।

🔥 दशहरा (2 अक्टूबर) को..

भव्य हवन, पूर्णाहुति एवं कलश विसर्जन द्वारा कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

आप सभी श्रद्धालु भक्तगणों से सादर आग्रह है कि आप इस पावन अवसर पर परिवार सहित पधारें, पूजन, प्रसाद एवं दर्शन का लाभ उठाएं और माँ लक्ष्मी की कृपा से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भरपूर करें।

स्थान : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सिम्स चौक बिलासपुर छ.ग.

तिथि : 22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक

समय : प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से एवं संध्या 5 बजे से

“आइए, माँ लक्ष्मी के चरणों में दीप प्रज्वलित कर अपने जीवन को प्रकाशित करें।”