

मुंगेली। मुंगेली वनमंडल के डीएफओ अभिनव कुमार ने जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें वन क्षेत्र में औषधीय पौधों के सघन रोपण और पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने के शानदार काम के लिए दिल्ली में ‘कृषि जागरण एमएफओआई अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें वनमंडल में मिली उल्लेखनीय सफलता को देखते हुए दिया गया है, जहां उन्होंने जंगल बचाने के साथ वनवासी समुदायों की रोजी-रोटी भी सुधार दी।
वन विभाग ने बताया कि डीएफओ अभिनव कुमार के नेतृत्व में यह पहल न केवल जैवविविधता के संरक्षण को बढ़ावा दे रही है, बल्कि वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों के स्वास्थ्य और आजीविका से भी गहराई से जुड़ गई है। दरअसल, आयुर्वेदिक पौधों की खेती को बढ़ावा देने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। पौधों की नर्सरी बनाना, रोपण करना, संरक्षण और फिर प्रसंस्करण जैसे कार्यों ने स्थानीय लोगों की आय बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।

इस सफलता पर विशेषज्ञों का मानना है कि छत्तीसगढ़ को हर्बल स्टेट यानी जड़ी-बूटियों का राज्य बनाने का लक्ष्य अब और भी मजबूत हो गया है। पारंपरिक औषधीय परंपरा को पुनर्जीवित करने का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। डीएफओ अभिनव कुमार को मिला यह राष्ट्रीय सम्मान केवल वनमंडल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे मुंगेली जिले के लिए गर्व का विषय है। विभाग की इस उपलब्धि से जंगल किनारे बसे लोगों में अब खुशहाली की उम्मीद जगी है।



