“जनसेवा को समर्पित जीवन ही मेरी असली पूंजी है”– जन्मदिन पर बोले विधायक अमर अग्रवाल..भव्य जनसंपर्क कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने दी शुभकामनाएँ..

बिलासपुर। शहर विधायक अमर अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को राजेन्द्र नगर स्थित उनके निवास पर शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोग फूल-मालाएं, मिठाइयाँ और शुभकामनाओं के साथ विधायक को बधाई देने पहुंचते रहे। यह अवसर केवल जन्मदिन तक सीमित न रहकर एक भव्य जनसंपर्क कार्यक्रम का रूप ले चुका था, जहाँ समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

पूजा-अर्चना से हुआ दिन का शुभारंभ..

दिन की शुरुआत विधिवत मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात विधायक अमर अग्रवाल दिनभर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे। आम लोगों से लेकर गणमान्य नागरिकों तक, सभी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु, स्वस्थ जीवन तथा सदैव जनसेवा में सक्रिय रहने की कामना की।

“जनता का विश्वास ही मेरी असली पूँजी”

इस विशेष अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि “जनता का प्रेम और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है। जन्मदिन मेरे लिए कोई व्यक्तिगत उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और संकल्प का दिन है। मेरा हर क्षण समाज और जनता की भलाई के लिए समर्पित है।”

पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल का शुभकामना संदेश..

भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल भी अपने सहयोगियों के साथ विधायक निवास पहुँचे और पुष्पमाला पहनाकर अमर अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की। इस दौरान कार्यकर्ताओं के चेहरों पर उत्साह और उल्लास देखते ही बनता था।