25 दिनों बाद मथुरा में मिली छत्तीसगढ़ से लापता छात्रा..

Missing student from Chhattisgarh found in Mathura after 25 days..

रायपुर : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविशंकर विश्वविद्यालय) के हॉस्टल से गायब एमएससी की छात्रा को 25 दिनों बाद पुलिस ने मथुरा में ढूंढ निकाला है। छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत 7 दिसंबर को उसके परिवार द्वारा की गई थी, जब उनका मोबाइल फोन पर उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और छात्रा को मथुरा में सुरक्षित पाया। महिला स्टाफ के साथ पहुंची पुलिस टीम ने छात्रा को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

छात्रा के पिता, जो राजनांदगांव से रायपुर पहुंचे थे, ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में हॉस्टल प्रबंधन और विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को लेकर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने पहले मथुरा में छात्रा के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें बुलाकर उनकी बातचीत कराई, फिर पुलिस टीम रायपुर वापस लौटने के लिए रवाना हो गई। शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक पुलिस की टीम रायपुर पहुंचने की उम्मीद है।

राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने मीडिया को जानकारी दी कि छात्रा को राया के गांव नगला जंगली निवासी श्याम चौधरी ने वृंदावन में परिक्रमा लगाते हुए देखा और पहचान लिया। इसके बाद छात्रा श्याम चौधरी के साथ उनके गांव आ गई, जहां उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की और उसके परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी।

यह मामला उन परिजनों और छात्रों के लिए एक सख्त संदेश है, जो विश्वविद्यालय की सुरक्षा और प्रबंधन पर सवाल उठाते हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और छात्रा के परिवार के साथ पूरी सहानुभूति दिखाई जाएगी।