‘Miss Chhattisgarh’ Pooja Tandekar’s nomination cancelled, shock as she was just two days short of the age limit..
जांजगीर- चांपा: अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनावी रण में उतरीं ‘मिस छत्तीसगढ़’ पूजा टांडेकर को बड़ा झटका लगा है। शिव सेना समर्थित प्रत्याशी पूजा का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिया गया। कारण, उनकी उम्र अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 25 साल से महज दो दिन कम पाई गई। इस फैसले के बाद पूजा टांडेकर भावुक हो गईं और उन्होंने मीडिया के सामने आंसू बहाते हुए अपनी निराशा जाहिर की।
पूजा टांडेकर का नामांकन रद्द होना न केवल उनके लिए बल्कि शिव सेना के लिए भी एक बड़ा झटका है। पार्टी ने उन्हें अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि, नियमों के मुताबिक, उम्मीदवार की उम्र 25 साल पूरी होनी चाहिए, जबकि पूजा की उम्र इस समय 24 साल 11 महीने और 28 दिन है।

