Meritorious student felicitation ceremony organized on Good Governance Day in Devrikhurd Ward 42, BP Singh said selfless service is my first duty..
बिलासपुर। देवरीखुर्द के वार्ड क्रमांक 42 चंद्र शेखर आजाद नगर में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष बी.पी. सिंह उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन वार्ड के बरखदान स्थित प्राइमरी स्कूल के रंगमंच पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसमें नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा और उत्साह ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे वातावरण उत्सवमय हो गया।
कार्यक्रम में वार्ड वासियों ने मुख्य अतिथि की प्रशंसा की और कहा कि बी.पी.सिंह द्वारा हमेशा से ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता रहा है,कोरोना काल के दौरान भी अपनी जान जोखिम में डालकर बिना किसी पद पर रहते हुए उन्होंने वार्ड वासियों की सेवा की जो उल्लेखनीय है ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बी.पी. सिंह ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा, “आप सभी हमारे समाज का भविष्य हैं। आपकी मेहनत और समर्पण से ही हमारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।” उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया और उन्हें उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
ये छात्र हुए सम्मानित..
कुमारी हर्ष साहू कक्षा दसवीं में 89% अंक प्राप्त करने पर वही मनीष कुमार बर्वे 10 वीं में 83% देव आनंद 10 वी 78.6 तृतीय स्थान दामिनी वाकडे 12 वी 79 % प्रथम स्थान ,पुष्पा वर्मा 12 वी 79% प्रथम स्थान
कामिनी साहू 12 वी 78.4 द्वितीय स्थान
प्रतिमा भोसले 12 वी 77.6 % तृतीय स्थान
साहिल नेताम 8 वी में 87.5%
स्वाति निषाद 8 वी 87.3 %
अमन विश्वकर्मा 8वी 85.8 %
आराध्या सिंह 5वी द्वितीय स्थान 99%
डाली सिंह 5वी 98%
दिव्यांशी राजपूत 5 वी 98% अंक
विजय साहू 5वी तृतीय स्थान 97% अंक
समारोह में वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और ऐसे आयोजनों की नियमितता पर जोर दिया, जिससे बच्चों की प्रतिभा को मंच मिल सके और वे समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीपी सिंह सहित
युगल किशोर झा, राजेश शेंडे, रवि बरगाह,दिलीप कश्यप, करण साहू, तुलसी केवट, एसपी सिंह, जय शंकर पाण्डेय,सीता राम साहू,संतोषी भोई,इंद्राणी साहू, पूजा चौहान,रेखा वाकड़े, रंजीता,मोनू गुप्ता, शंभू दास मानिकपुरी,प्रेम कोल, मनोज चक्रधारी, किशन देवांगन, गोपी चौहान, प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा समेत बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

