बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. संजीव शुक्ला ने आज रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक ली। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2023 से 2025 के मध्य हुई आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करना और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नई रणनीति बनाना था। बैठक में गंभीर अपराधों जैसे हत्या, बलात्कार और अपहरण के लंबित मामलों पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के दौरान, डॉ. संजीव शुक्ला ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों की जांच में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई करने और समय सीमा के भीतर उनका निपटारा करने के आदेश दिए गए हैं। IG ने कहा कि जिन मामलों में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है या जो अनसुलझे हैं, उनके लिए विशेष टीमें बनाकर जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
अधिकारियों को दिए गए अहम निर्देश..
IG शुक्ला ने सभी राजपत्रित अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के थानों में लंबित अपराधों की रोज समीक्षा करें और जांच अधिकारियों को सही मार्गदर्शन दें। उन्होंने संपत्ति से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा, जुआ-सट्टा, अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया। मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने और सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पुलिस बल पूरी तरह से अनुशासित रहे। किसी भी तरह की अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे वरिष्ठ कार्यालयों से मिले सभी निर्देशों को अपने अधीनस्थों तक पहुंचाएं और उनका पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद..
इस समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकित शर्मा, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सुरजन राम भगत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

