ग्रहण समारोह में मेयर की फजीहत: साम्प्रदायिकता बोलकर मचाई खलबली, अव्यवस्था के बीच संपन्न हुआ कार्यक्रम.. देखें वीडियो..

Mayor’s embarrassment during eclipse ceremony: created a ruckus by speaking communally, program concluded amidst chaos.. watch video..

बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को मुंगेली नाका चौक के मैदान में अव्यवस्था और फजीहत के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मेयर द्वारा शपथ लेते समय ‘सम्प्रभुता’ की जगह ‘साम्प्रदायिकता’ बोल देना सबसे बड़ा मजाक बन गया। इस गलती से पूरे माहौल में मेयर का मजाक बन गया और अधिकारियों को मेयर को दोबारा शपथ दिलानी पड़ी। हालांकि, दूसरी बार भी मेयर हड़बड़ा गईं, जिससे उनकी तैयारी और गंभीरता पर सवाल उठने लगे।

मेयर ने ऐसी हिंदी पढ़ी जिसमें हड़बड़ाहट दिखाई दी..

तथा-तथा-तथा कई बार उच्चारण किया उनके हाव भाव भी घबराए हुए नजर आए।

देखें वीडियो..

पार्षदों की हंसी और कलेक्टर की मजबूरी..

शपथ समारोह में पार्षदों ने भी अजीबोगरीब हरकतें की। जब पार्षदों से उनकी आय और शैक्षणिक योग्यता पढ़ने को कहा गया, तो कई पार्षदों ने गलत उच्चारण किया। इस पर मौजूद लोगों के ठहाके लग गए। हालात यह बन गए कि कलेक्टर को उन्हें इमला बोलकर शपथ दोहराने के लिए कहना पड़ा। यह दृश्य देखकर लोगों ने नगर निगम के नेताओं की क्षमता पर सवाल उठाए।

पार्षदों को ही रोक दिया गेट पर..

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पार्षदों को गेट पर ही पुलिस ने रोक दिया। मंच से उद्घोषक द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बाद ही उन्हें अंदर आने दिया गया। यह घटना भी पार्षदों की गंभीरता और समारोह की तैयारी पर सवाल खड़े कर गई।

भीड़ जुटाने के लिए बुलाए गए सफाई कर्मी और मितानिन..

कार्यक्रम में भीड़ की कमी को देखकर अधिकारी सकते में आ गए। भीड़ बढ़ाने के लिए उन्होंने आनन-फानन में सफाई कर्मियों और मितानिनों को बुलवाया। यह कदम समारोह की गंभीरता को और कम करने वाला साबित हुआ।

10-10 के ग्रुप में दिलाई गई शपथ..

70 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाने के लिए 10-10 के ग्रुप में मंच पर बुलाया गया। इस प्रक्रिया में काफी समय लगा और लोगों में असंतोष फैल गया।

हो न हो यह शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम के नेतृत्व की कमजोर तैयारी और गंभीरता की कमी को उजागर कर गया। मेयर और पार्षदों की हरकतों ने लोगों के मन में यह सवाल पैदा कर दिया है कि क्या यही लोग शहर का विकास कर पाएंगे? अब यह देखना होगा कि नगर निगम की यह नई टीम अपनी छवि सुधारने और शहर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में कितनी सफल होती है।

शपथ ग्रहण समारोह में शब्दों के बोलने में हुई गलती को लेकर महापौर पूजा विधानी मीडिया के सामने जो कहा.. देखें वीडियो..