

बिलासपुर/बेलगहना। कोटा इलाके के ग्राम बहेरामुड़ा में एक नाबालिग लड़की के साथ सरेराह हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी मनीष काशीपुरी को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दबोच लिया है। बुधवार को पीड़ित परिवार ने बेलगहना पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन दबिश दी और आरोपी को उसके घर के पास से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस के कड़े तेवर देख आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
गलत नीयत से पकड़ा था हाथ, डरी हुई थी बच्ची..
मिली जानकारी के मुताबिक बहेरामुड़ा निवासी मनीष काशीपुरी ने गांव की ही एक नाबालिग लड़की को अकेला देखकर उसे रोका और गलत इरादे से उसका हाथ पकड़ लिया। इस घटना के बाद बच्ची काफी डर गई और उसने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई। परिजनों ने बिना देर किए कानून का दरवाजा खटखटाया। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे, जिस पर बेलगहना पुलिस ने फुर्ती दिखाई।
पूछताछ में कबूला जुर्म, पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई..
बेलगहना चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष पिता सोनू काशीपुरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और पाक्सो एक्ट की कड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से जब पूछताछ की गई, तो उसने नाबालिग के साथ बदसलूकी करने की बात मान ली। पुलिस ने बुधवार 21 जनवरी को ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।




