Major reshuffle in Forest Department, 35 IFS officers transferred..

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा IFS के कई अधिकारियों के दायित्वों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश में कुल 35 IFS अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
देखें आदेश..



यह फेरबदल प्रदेश के वन प्रशासन को और अधिक सुचारू बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है तबादला सूची के अनुसार बिलासपुर के डीएफओ रहे सत्यदेव शर्मा को प्रतिनियुक्ति पर वन विकास निगम भेजा गया है यह एक अहम बदलाव है।
वहीं 2021 बैच के युवा अधिकारी नीरज को बिलासपुर का नया डीएफओ बनाया गया है नीरज अब बिलासपुर वन मंडल की जिम्मेदारी संभालेंगे इस बड़े पैमाने पर हुए तबादलों से विभाग में नई ऊर्जा आने की संभावना है शासन ने तत्काल प्रभाव से इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं

