Major reshuffle in Chhattisgarh Police, 20 IPS officers transferred..
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का तबादला कर दिया है। इस सर्जरी में कुल 20 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
देखें आदेश..


राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी कर दिया है, जिससे पुलिस महकमे में नई जिम्मेदारियों का निर्वहन शुरू हो गया है।
शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार, कई जिलों के एसपी बदले गए हैं, जिससे कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करना है।
नए एसपी अब अपने-अपने जिलों में कमान संभालकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की दिशा में काम करेंगे

