बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के कड़े निर्देश और उप संचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार, 27 अक्टूबर को खनिज अमले ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर मिट्टी और मुरुम का अवैध कारोबार कर रहे 8 वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों में जेसीबी और हाइवा जैसी भारी मशीनें शामिल हैं।

खनिज अमले ने सिरगिट्टी, सरवानी, काठा कोनी और कपसिया कला क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया।
सिरगिट्टी-पिरय्या क्षेत्र : यहाँ मिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए 01 ट्रैक्टर ट्राली, 01 हाइवा और 01 जेसीबी मशीन को रंगे हाथों पकड़ा गया। तीनों वाहनों को तत्काल जब्त कर थाना सिरगिट्टी और जाँच चौकी लावर की अभिरक्षा में रखा गया है।
कपसिया कला क्षेत्र : इस इलाके में मुरुम का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा था। खनिज अमले ने यहाँ से 04 ट्रैक्टर ट्राली और 01 जेसीबी मशीन जब्त की। इन वाहनों को जब्त कर थाना कोटा की अभिरक्षा में सौंपा गया है।
इस प्रकार, विभाग ने खनिज नियमों के तहत कुल 08 वाहनों पर कार्रवाई की है। विभाग ने साफ किया है कि खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जब्त वाहनों पर नियमानुसार जुर्माना और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं दोमुहानी लालखदान से लगे क्षेत्र के एक फूल छाप कांग्रेसी सरपंच पर भी धूमा क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने के संकेत मिले हैं जिस पर जल्द कार्रवाई हो सकती है बताया जा रहा है कि इस सरपंच ने अवैध उत्खनन की कमाई से करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है और अब भाजपा का मोनो लगाकर अवैध कारोबार में लिप्त है

