सीपत बिलासपुर । बिलासपुर जिले के पास स्थित एनटीपीसी सीपत प्लांट में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां 60 टन वजनी एक ऐशटैंक अचानक गिर गया, जिसके मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है।


इस हादसे में अब तक पांच मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। दुखद बात यह है कि 5 मजदुर गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसा मंगलवार सुबह करीब 11:30 से 12 बजे के लगभग हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि मलबे में दबे बाकी मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
यह घटना पिछले दिनों सरगांव में हुई चिमनी गिरने की घटना की याद दिलाती है, जो प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है और लोगों में भारी रोष है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।
तेज खबर.इन वेबसाइट घायलों के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करती।

