Major accident during New Year procession, balcony of a house collapsed due to loud DJ sound, child died..

बिलासपुर। हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। मल्हार चौकी क्षेत्र के केंवटपारा में रविवार रात DJ की तेज आवाज से एक मकान का छज्जा गिर गया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 11 वर्षीय प्रशांत केंवट की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे की है। मल्हार में नववर्ष के मौके पर युवाओं ने शोभायात्रा निकाली थी। यात्रा जब केंवटपारा मोहल्ले में पहुंची, तो DJ की तेज धुन पर युवक नाच रहे थे। इसी दौरान कंपन के कारण टुकेश केंवट के मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। वहां खड़े पांच लोग मलबे की चपेट में आ गए।
एक बच्चे की मौत, चार अस्पताल में भर्ती..
घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) शामिल हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर बताई, जिसके बाद उन्हें बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान प्रशांत केंवट ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण सदमे में हैं। गांव के लोग DJ की तेज आवाज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मल्हार चौकी पुलिस DJ संचालक की तलाश में जुट गई है।
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल..
प्रशांत की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

