Mahashivratri Festival: Lucky Chandan Seva Samiti organized a grand event, Bajpai Ground reverberated with the chants of Har Har Mahadev..
बिलासपुर। लक्की चंदन सेवा समिति द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य कार्यक्रम 26 फरवरी, बुधवार को बाजपेयी ग्राउंड खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की और कार्यक्रम में शामिल विभिन्न आयोजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में सद्राभिषेक, रक्तदान शिविर, भंडारा, महाआरती और भजन संध्या जैसे विशेष आयोजन हुए। रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने लगभग रक्तदान किया, जिन्हें प्रमाण पत्र और हेलमेट वितरित किए गए। इसके अलावा, हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या के दौरान जस सम्राट दुकालु यादव जी ने अपनी मधुर आवाज से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
देखें वीडियो.. दुकालू यादव की मनमोहक प्रस्तुति..
आगामी छत्तीसगढ़िया फिल्म “सुहाग” की टीम ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और भक्तों के बीच उत्साह का माहौल बनाया। समिति के अध्यक्ष विकास केशरवानी ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए सभी भक्तजनों, समिति के सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन भगवान शिव की भक्ति और समाज सेवा को समर्पित था। समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए पहले ही बैठक कर विस्तृत योजना बनाई थी, जिसके चलते यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

