रेलवे ब्रिज के पास हसदेव एक्सप्रेस में लूटपाट, आरपीएफ ने 34 हजार का मोबाइल बरामद कर बदमाश को दबोचा..

बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 20 अगस्त को हसदेव एक्सप्रेस में हुई लूटपाट की वारदात को सुलझा लिया है। चुचहियापारा रेलवे ब्रिज के पास धीमी रफ्तार का फायदा उठाकर एक बदमाश ने एक यात्री का मोबाइल छीन लिया था।

आरपीएफ की सक्रियता से आरोपी को तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लूटा गया 34 हजार रुपए का वीवो कंपनी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए तोरवा पुलिस को सौंप दिया गया है।

डंडे से मारकर गिराया था मोबाइल..

पीड़ित ने 20 अगस्त को हसदेव एक्सप्रेस से बिलासपुर से अकलतरा की यात्रा कर रहा था, तभी चुचहियापारा रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रेन की धीमी गति का फायदा उठाकर एक शख्स ने डंडे से उसके हाथ पर मारा, जिससे मोबाइल नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी मोबाइल लेकर फरार हो गया था। पीड़ित की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने 23 अगस्त को अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी..

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम बनाई।

मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ पुलिस ने आरोपी प्रवीण यादव उर्फ नानचा (19), जो शांति विहार, सिरगिट्टी का रहने वाला है, को घटनास्थल के पास रेलवे एरिया से धर दबोचा।

आरपीएफ पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरपीएफ पुलिस ने उसके पास से लूटा गया वीवो वी-30 मोबाइल भी बरामद कर लिया।

आरपीएफ ने तुरंत इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी। इसके बाद आरोपी और बरामद मोबाइल को तोरवा पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की।