बॉक्सिंग रिंग में दारू और चिकन पार्टी : बिलासपुर रेल अफसरों की शर्मनाक करतूत, खिलाड़ियों के मेट पर छलका जाम..

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने बर्थ डे सेलिब्रेट करते हुए शराब और चिकन पार्टी की। स्पोर्ट्स रिंग पर बैठकर अधिकारी घंटों तक शराब पीते और नॉनवेज खाते रहे। यह शर्मनाक घटनाक्रम कुछ दिन पहले का है, जब रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी और साथी कोच देवेंद्र यादव ने अपना जन्मदिन मनाया। इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिस पर खिलाड़ियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। मामला तूल पकड़ता देख रेलवे अफसरों ने अब जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

खिलाड़ियों के प्रैक्टिस मेट पर सजा जाम, पार्टी में कोच भी हुए शामिल..

जन्मदिन की इस पार्टी में श्रीकांत पहाड़ी और देवेंद्र यादव ने अपने साथी कोचों और कुछ खिलाड़ियों को बुलाया था। यहां सभी ने मिलकर मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद जमकर बीयर और शराब पी गई। वायरल हो रही तस्वीरों में अधिकारी बेझिझक हाथ में शराब से भरी बोतलें और गिलास दिखाते नजर आ रहे हैं।

सबसे चौंकाने वाला मामला यह है कि खेल अधिकारियों ने इस पार्टी के लिए टेबल की जगह खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए उपयोग होने वाले मेट (गद्दे) का इस्तेमाल किया। चारों तरफ कुर्सियां लगाई गईं और बीच में सेंटर टेबल की तरह मेट को रखकर, उसके ऊपर शराब से भरी गिलासें, बीयर की बोतलें और चखना रखा गया।

बॉक्सिंग कोच नागू, गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या और खिलाड़ी विकास ठाकुर सहित अन्य खेल विभाग के लोग इस पार्टी में शामिल थे।

सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने दिए जांच के आदेश..

खिलाड़ियों के प्रैक्टिस स्थल, यानी बॉक्सिंग रिंग में हुई स्पोर्ट्स ऑफिसर्स की इस शराब और कबाब पार्टी की वायरल तस्वीरों को लेकर रेलवे प्रशासन हरकत में आया है।

रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए है और यहां शराब पीना पूरी तरह वर्जित है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह का कोई भी मामला सामने आने पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।