Leopard dies due to head injury, all efforts of forest department failed..
गरियाबंद। उरतुली घाट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल तेंदुए की रायपुर जंगल सफारी में इलाज के दौरान मौत हो गई। आज सुबह करीब 5 बजे तेंदुआ गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर गरियाबंद फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में प्राथमिक उपचार दिया।
तेंदुए की हालत लगातार बिगड़ने के कारण वन विभाग ने उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर जंगल सफारी रेफर किया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने तत्काल ड्रिप और जरूरी उपचार शुरू किया, लेकिन सिर में गंभीर चोट (हेड इंजरी) होने के कारण तेंदुए को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों के अनुसार, सिर में गहरी चोट ही तेंदुए की मौत का प्रमुख कारण बनी।

